Friday, 10 January 2020

Difference Between PSV and PRV | PSV | PRV | Pressure Safety Valve | Pressure Relief Valve| PSV & PRV

Difference Between PSV and PRV | PSV | PRV | Pressure Safety Valve | Pressure Relief Valve | PSV & PRV

आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे PSV और PRV के डिफरेंस के बारे में | (Difference between PSV and PRV )

PSV vs PRV

Difference between PSV and PRV


स्वागत है आप सभी का सोनू सिंह यूट्यूब ब्लॉग पर |(www.sonusinghyoutube.com)


तो PSV और PRV में डिफरेंस जानने से पहले थोड़ा सा इनका इंट्रोडक्शन देख लेते हैं कि PSV और PRV क्या है ?इसका इसका फुल फॉर्म क्या होता है? और उसका यूज़ क्यों किया जाता है तो आइए सबसे पहले PSV और PRV का इंट्रोडक्शन देखते हैं------


So PSV and PRV are the most critical automatic safety devices in a pressure system whose main purpose is the protection of manpower, assets and our environment during an over-pressure situation in a pressurised vessel or any equipment.

Pressure safety valve and Pressure relief valve

What is PSV and PRV



यानी कहने का मतलब है कि Pressure Safety Valve या Pressure Relief Valve एक आटोमेटिक  सेफ्टी डिवाइस है, जो हमारे लाइफ  यानी जीवन के साथ-साथ हमारी संपत्ति और पर्यावरण  को भी प्रोटेक्ट करता है जब किसी भी प्रेशराइज्ड वेसल या एक्यूपमेंट में ओवरप्रेशर  हो जाता है यानी जब प्रेशर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है |  इस बात को बड़े ध्यान से समझने की कोशिश कीजिएगा आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि एक वेसल  या किसी इक्विपमेंट में ओवरप्रेशर हो जाने पर अगर उसे रिलीज नहीं किया गया तो कितना बड़ा नुकसान हो सकता है| 


Watch Video

Difference Between PSV and PRV


चलिए यह तो क्लियर हो गया कि PSV OR PRV एक सेफ्टी डिवाइस है जिसका मेन पर्पस  किसी भी इक्विपमेंट के ओवरप्रेशर को रिलीज करना है| 
अब थोड़ा देख लेते हैं कि PSV और PRV का फुल फॉर्म क्या होता है?
PSV का मतलब होता है Pressure Safety Valve ( प्रेशर सेफ्टी वाल्व) और PRV का मतलब होता है Pressure Relief Valve (प्रेशर रिलीफ वाल्व) देखिए दोनों का मकसद एक ही है  यानी दोनों एक ही काम करते हैं एक्स्ट्रा प्रेशर को रिलीज करने का |


 एक मोटा मोटा आईडिया  आपको दे दूं कि लगभग 95% लोगों को PSV और PRV में डिफरेंस नहीं पता है अगर आप किसी रिफाइनरी में काम कर रहे हैं या फिर किसी प्लांट में काम कर रहे हैं तो किसी भी अपने सीनियर टेक्नीशियन या ऑपरेटर से या फिर अपने सुपरवाइजर से आप पूछ सकते हैं आपको कहीं भी सेटिस्फाइड आंसर नहीं मिलेगा यानी हर कोई कुछ ना कुछ अलग बताएगा PSV और PRV के बारे में यानी आपको सही जवाब नहीं मिल पाएगा |
कोई बात नहीं चलिए हम आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि PSV और PRV में क्या डिफरेंस है? और यह कैसे काम करते हैं? जबकि  दोनों का एक ही मकसद है ओवरप्रेशर से प्रोटेक्शन करना यानि किसी भी पाइपिंग, वेसल  या इक्विपमेंट्स को ओवर प्रेशर से होने वाले नुकसान से बचाना | 






तो चलिए देखते हैं कि PSV में क्या होता है ? तो जो भी हमारे पास पीएसवी यानी प्रेशर  सेफ्टी वाल्व  होता है तो उसे एक फिक्स  प्रेशर पर सेट कर दिया जाता है और  जैसे ही इक्विपमेंट का प्रेसर उस फिक्स वैल्यू तक पहुंचेगा तो वाल्व  एक्स्ट्रा प्रेशर को रिलीज कर देगा |  सपोज आपके पास PSV है जिसका मैक्सिमम प्रेशर वैल्यू 25 बार है, तो उस इक्विपमेंट में जैसे ही 25 बार प्रेशर हुआ तो PSV उस प्रेशर को रिलीज कर देगा |


PSV का यूज हमेशा कंप्रेसिबल फ्लूइड और गैस फील्ड इक्विपमेंट में किया जाता है जिसमें गैस , वेपर या स्टीम होता है तो उस  इक्विपमेंट में हम PSV का यूज़ करते हैं, बड़े बारीकी से समझियेगा  इसको कि जब भी इक्विपमेंट का प्रेशर सेट वैल्यू पर पहुंचेगा तो PSV अचानक से खुल जाएगा और वाल्व लगभग पूरा ओपन हो जाएगा और सारा प्रेसर  रिलीज हो जाएगा | 


जबकि PRV के केस में ऐसा नहीं है तो आइए जानते हैं PRV में क्या होता है?  सबसे पहले तो यह क्लियर कर लीजिए कि जो PRV है वह हमेशा ही Non Compressible Fluid यानि लिक्विड फील्ड इक्विपमेंट के लिए यूज किया जाता है| बड़े ध्यान से समझियेगा  क्योंकि जो भी दिक्कत है या कंंफ्यूजन है वह यही है कि कब PSV और कब PRV का यूज़ किया जाता है तो यह क्लियर होना चाहिए कि PRV जो है  वो लिक्विड फिल्ड इक्विपमेंट के  लिए यूज किया जाता है | और जब सेट प्रेशर पर इक्विपमेंट का प्रेशर पहुंचता है तो PSV की तरह अचानक ओपन नहीं होता बल्कि जिस अनुपात में प्रेशर बढ़ता जाता है उसी अनुपात में इक्विपमेंट  का प्रेशर भी रिलीज होता है अगर प्रेशर ग्रैजुअली इंक्रीज होता है तो उसी प्रोपोर्शन में प्रेशर रिलीज भी होगा अचानक बिल्कुल भी नहीं होगा | 


तो एक बार और रिकॉल कर लेते हैं कि अगर आपसे कोई पूछता है की PSVऔर PRV भी में क्या डिफरेंस है तो आपको बड़ा ही सिंपल लैंग्वेज में अपना जवाब देना है आपको बताना है कि PSV यानी प्रेशर सेफ्टी वाल्व कंप्रेस्ड फ्लूइड जैसे गैस , वेपर , या स्टीम के  लिए यूज किया जाता है और जब  प्रेशर सेट प्रेशर से ज्यादा होगा तो एक्स्ट्रा प्रेशर अचानक  रिलीज कर देगा यानि वाल्व  जो है वह फुली ओपन हो जाएगा जबकि PRV के लिए ऐसा नहीं है, PRV Non Compressible Fluid यानी लिक्विड फिल्ड इक्विपमेंट के लिए यूज़ किया जाता है और जब इक्विपमेंट का वैल्यू सेट प्रेशर वैल्यू पर  पहुंचता है तो वह प्रेशर को  उसी अनुपात में रिलीज करता है जिस अनुपात में प्रेशर इनक्रीस हुआ होता है | 


अगर आपको ब्लॉग पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरूर करे और रिफाइनरी और आयल एंड गैस फील्ड से रिलेटेड शटडाउन और मेंटेनेंस से जुड़े वीडियोस को देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर  ले |  सब्सक्राइब करने के लिए लिंक पर क्लिक करे  SoNu SiNgH YouTube

No comments:

Post a Comment

Featured post

Difference Between PSV and PRV | PSV | PRV | Pressure Safety Valve | Pressure Relief Valve| PSV & PRV

Difference Between PSV and PRV | PSV | PRV | Pressure Safety Valve | Pressure Relief Valve | PSV & PRV आज के इस ब्लॉग में हम बात करे...